हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के निर्देशन के लिए वाहवाही बटोर चुके फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि स्ट्रीमिंग सर्विस के शुरू हो जाने से लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं के लिए अब रोमांचक समय आ चुका है, जहां वे इस नए माध्यम को अपनाकर अपनी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों से जुड़ सकते हैं।

‘उड़ान’, ‘लुटेरा’ और ‘ट्रैप्ड’ जैसी सफल फिल्मों के लिए समीक्षकों की प्रशंसा पा चुके इस निर्देशक ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के पहले भारतीय मूल वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के जरिए प्रसारण के एक नए माध्यम पर अपनी दस्तक दी है। इस सीरीज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से मोटवानी काफी खुश हैं। यह सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। मोटवानी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि वास्तव में अब दो अलग-अलग रास्ते हैं जिन पर हम जा सकते हैं।

यदि आपको फिल्मों की स्ट्रीमिंग सर्विस से तुलना करना है, तो हमें लगता है कि फिल्में अफेयर की तरह हैं जबकि स्ट्रीमिंग सर्विस रिश्तों की तरह हैं। इन दोनों में यह अंतर है’। उन्होंने कहा, ‘गेम आॅफ थ्रोन्स’ के साथ आपका एक रिश्ता बन गया था। यह सात साल तक बना रहा। (और अब) आपका रिश्ता ‘सेक्रेड गेम्स’ के साथ जुड़ गया है। आप इसके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। यही तो रिश्ता है, है ना?’ मोटवानी ने कहा कि वे कभी भी इस शो के बारे में अच्छी चीजें सुनने से ऊबते नहीं है। हां, उन्हें इसका सुखद आश्चर्य हुआ कि इसने बड़े पैमाने पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया’। इस सीरीज का निर्देशन मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है।

अभिषेक की वापसी साहस भरा निर्णय है : तापसी

फिल्म से कुछ दिनों तक दूरी बनाए रखने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म ‘मनमर्जियां’ से वापसी कर रहे हैं और उनकी साथी कलाकार तापसी पन्नू ने अभिनेता के ब्रेक लेने के निर्णय को ‘बहादुरी और साहस से भरा’ करार दिया है। साल 2016 में ‘हाउसफुल 3’ प्रर्दिशत होने के बाद अभिषेक ने सिनेमा से ब्रेक ले लिया था क्योंकि वे अपने करिअर का विश्लेषण और यह किस दिशा में जा रहा है इसका आकलन कर रहे थे। कुछ समय ब्रेक लेने से ऐसा लग सकता है कि फिल्म जगत में अस्थितरता सभी के लिए एक जैसी ही है चाहे वह किसी अभिनेता की संतान हो या कोई बाहरी व्यक्ति।

हालांकि तापसी का कहना है कि यह सिर्फ एक चीज को दर्शाता है और वह है ताकत। तापसी ने कहा, ‘अभिषेक चीजों को लेकर कभी कभार आश्वस्त होंगे, कभी नहीं होंगे लेकिन आप में सभी उतार-चढ़ावों में बने रहने की ताकत होना जरूरी है। तब चीजों को सुलझाने के लिए एक ब्रेक लेना और मनर्मिजयां जैसी फिल्म के साथ वापसी करना। यह उनके लिए एक पारंपरिक हीरो वाली फिल्म नहीं है। वह बहुत बहादुर हैं और ऐसा करना दिखाता है कि वह एक मजबूत व्यक्ति हैं। इसके लिए साहस चाहिए होता है।’ उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि अभिषेक ने फिल्म जगत में एक कलाकार के रूप में खुद को साबित नहीं किया है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ‘मनर्मिजयां’ फिल्म की पटकथा कनिका ढिल्लन ने लिखी है। इसमें विक्की कौशल भी नजर आएंगे। आनंद एल राय द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रर्दिशत होगी।