टेलिकोम सर्विस प्रोवाइटर वोडाफोन इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली-NCR में अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क की सिम की ब्रिकी शुरू कर दी है। कंपनी अब इस क्षेत्र में अपनी यह तीव्रतम मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब है।
गौरतलब है कि यह अपनी 4G सर्विस केरल और कर्नाटक में पहले ही शुरू कर चुका है। हाई स्पीड सर्विस जल्द ही मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू में भी इस साल के अंत तक शुरू होने वाली है।
दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, हम दिल्ली-एनसीआर में अपने एक करोड़ ग्राहकों की 4जी (चौथी पीढ़ी की सेवा) की तरफ यात्रा सहज बनाना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि वे इसके लिए पहले से तैयार रहें और इसके शुरू होते ही हाई स्पीड इंटरनेट मोबाइल सेवा का आनंद लेना शुरू कर दें। कंपनी यह सेवा 1800 मेगाहटर्ज बैंड स्पेक्ट्रम पर कर रही है जो इसने मार्च, 2015 में नीलामी में हासिल किया था।
दिलचस्प ये है कि वोडाफोन के ग्राहकों को अपने मौजूदा प्लान से उठकर 4जी प्लान का सिम लेने पर बतौर पुरस्कार के रूप में 1 जीबी के बराबर 4जी डाउनलोड की सुविधा मुफ्त में मिलेगी।

