विवादों से घिरे दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को मनोरंजन कर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है जिसके बाद फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले विश्व टी20 चैंपियनशिप मैचों के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गयी। बीसीसीआई और डीडीसीए के भी उपाध्यक्ष सी के खन्ना ने भाषा से कहा, ‘‘हमें टिकट बिक्री के लिये मनोरंजन कर विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है। इसके बाद बुकमाईशो पर दिल्ली के मैचों की टिकट बिक्री भी शुरू हो गयी है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुकमाईशो को आईसीसी विश्व टी20 के लिये टिकट बिक्री का जिम्मा सौंपा है। बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, धर्मशाला और मोहाली में होने वाले मैचों की टिकट बिक्री 24 फरवरी से ही शुरू हो गयी थी।

दिल्ली में टी20 चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के चार मैच होंगे जिनमें 30 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल भी शामिल है। सेमीफाइनल के लिये अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है। दिल्ली में इससे पहले इंग्लैंड और क्वालीफायर टीम के बीच 23 मार्च, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 26 मार्च तथा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 28 मार्च को मैच होंगे।

इन मैचों के लिये टिकटों की कीमत 250 रुपये से 2500 रुपये तक है। दिल्ली में इसके अलावा महिला टी20 विश्व चैंपियनशिप के भी मैच होंगे।