देश में छह सितंबर को चौबीस घंटे में पहली बार कोरोना विषाणु संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। तब ये 22 सितंबर तक सिर्फ पांच दिन ही 90 हजार से कम संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसका अर्थ यह है कि छह सितंबर के बाद से संक्रमण के मामले लगातार अधिक सख्या में दर्ज किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, 19 से 22 सितंबर तक लगातार चार दिन तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही।

इसके परिणास्वरूप सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख से कम 9,75,861 हो गई। देश में 17 सितंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार चली गई थी। वर्तमान में जहां कोरोना विषाणु संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.60 फीसद है, वहीं अब तक 80 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 18 फीसद से कुछ कम है।

सितंबर में 16 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमण के देश में 22 सितंबर तक कुल 44,97,867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि सितंबर में 22 सितंबर तक 17,23,064 मरीज ठीक हुए। यह कुल ठीक हुए मरीजों का 36.38 फीसद है। 16 सितंबर के बाद से ठीक होने वालों की संख्या 80 हजार से अधिक दर्ज की जा रही है। वहीं, 19, 20, 21 और 22 सितंबर को तो यह संख्या क्रमानुसार 95 हजार, 94 हजार, 93 हजार और एक लाख से अधिक दर्ज की गई है।

32 फीसद से अधिक मामले सितंबर में अब तक सामने आए
22 सितंबर तक देश में कोरोना संक्रमण के 55,62,663 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 17,82,994 मामले सितंबर महीने में 22 सितंबर तक सामने आए। यानी 33.40 फीसद मामले अब तक सिर्फ सितंबर में ही दर्ज किए गए।

बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
सितंबर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार तेजी देखी गई है। अगस्त में जहां कुछ ही ऐसे दिन थे जबकि मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक हुई थी। वहीं, सितंबर में अब तक सिर्फ एक सितंबर को छोड़कर मरने वालों की संख्या हर दिन एक हजार से अधिक दर्ज हो रही है। 16 सितंबर को मरने वालों का आंकड़ा 1,290 तक पहुंच गया था। सितंबर में 22 सितंबर तक देश में 24,466 लोगों की मौत हो चुकी है जो अब तक कुल मरने वालों का 27.50 फीसद है।

चार दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 40 हजार से कम हुई
देश में चार दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 40,893 कमी हुई है। 19 सितंबर को नए संक्रमितों के मुकाबले 2543 अधिक मरीज ठीक हुए। इसी तरह 20 सितंबर को 2007 ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। 21 सितंबर को 5395 और 22 सितंबर को नए संक्रमितों के मुकाबले 26385 मरीज ठीक हुए।

कुल मिलाकर इन चार दिनों में नए संक्रमितों के मुकाबले 36,330 ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार एक हजार से ऊपर बनी हुई है। इन चार दिनों में 4,563 लोगों की मौत हुई है। इस हिसाब से सक्रिय मरीजों की संख्या 40,893 कमी हुई है।