डिजिटल इंडिया के बाद सरकार ने सोमवार को ग्रामीण भारत के लिए नई डिजिटल साक्षरता मिशन योजना आरंभ करने की घोषणा की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना के लिए अगले तीन वर्षों के भीतर ग्रामीण भारत के लगभग छह करोड़ अन्य परिवारों को शामिल किया जाएगा। इस मिशन का ब्योरा वह अलग से देंगे। जेटली के अनुसार हमें अपनी आबादी से और अधिक लाभ उठाने की आवश्यकता है।
इसके लिए हमें ग्रामीण भारत में डिजिटल साक्षरता का प्रसार करना होगा। उन्होंने कहा कि 16.8 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 12 करोड़ परिवारों के पास कम्प्यूटर नहीं है और इन परिवारों में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो डिजिटल दृष्टि से साक्षर हो। उन्होंने कहा, ‘हम डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन और डिजिटल साक्षरता अभियान पहले ही अनुमोदित कर चुके हैं। अब हम ग्रामीण भारत के लिए नई डिजिटल साक्षरता मिशन योजना आरंभ करने जा रहे हैं।’