एलेक्स ब्लैकवेल और मेग लॉनिंग की 52 रन की जुझारू साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया।
जीत के लिये 103 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार ओवर में नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। उधर इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम को हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के लिये ब्लैकवेल (42) और कप्तान लॉनिंग (30) ने साझेदारी करके टीम को 18.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 102 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज डेन वॉन एन (42) और तृषा चेट्टी (34) ने 72 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिये लॉरेन सी और एलिस पेरी ने दो-दो विकेट लिए।