भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर मीरपुर में एशिया कप टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पगबाधा आउट दिए जाने पर अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 15वें ओवर में हुई जब कोहली को पगबाधा आउट दिया गया लेकिन उन्होंने पहले अपना बल्ला दिखाकर असंतोष जताया और फिर क्रीज से जाते हुए मुड़कर अंपायर को देख रहे थे और कुछ कह रहे थे जिसे खेल भावना के विपरीत माना गया।

कोहली पर खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। कोहली ने रविवार (28 फरवरी) को दोष स्वीकार किया और मैच रैफरी जैफ क्रो की सजा को भी स्वीकार कर लिया जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

कोहली के खिलाफ आरोप मैदानी अंपायरों रूचिरा पालियागुरूगे और शारफुदौला तथा तीसरे अंपायर इनामुल हक और चौथे अंपायर अनिसुर रहमान ने लगाए। लेवल एक के नियमों के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिक सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है।