दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को निर्णायक बढ़त मिलता दिखाए जाने के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘‘जाति’’ और ‘‘धर्म’’ की राजनीति को ‘खारिज’ करने के लिए दिल्लीवासियों की सराहना की।
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘‘समर्थन के लिए मैं दिल्लीवासियों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। आप इतने अद्भुत हैं। आपने जाति और धर्म की राजनीति को खारिज किया। उम्मीद है कि अंतिम परिणाम एग्जिट पोल के अनुसार ही रहेंगे।’’
My sincere thnks n congratulations to all selfless volunteers of AAP, who worked round the clock for their country. AAP is bcoz of u (1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
उन्होंने पार्टी के स्वयंसवेकों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पार्टी स्वयंसेवकों की वजह से ही इतनी मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी नि:स्वार्थ स्वयंसेवकों को मेरा तहेदिल से शुक्रिया और बधाई, जिन्होंने चौबीस घंटे अपने देश के लिए काम किया। आप आपकी वजह से है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने ‘‘नि:स्वार्थ’’ तरीके से और ईमानदारी से काम किया है और नतीजे ईश्वर के हाथ में हैं। बाद में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पार्टी ने उन परिसरों पर ‘‘नजर रखने के लिए अपने स्वयंसेवकों’’ को तैनात किया है जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी हैं।
Deployed volunteers to keep round the clock vigil on premises housing EVMs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
