भाकपा ने शनिवार (7 मई) जानना चाहा कि राजग सरकार यह कहती है कि एक ‘अदृश्य हाथ’ ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की उपयुक्त जांच नहीं होने दी लेकिन वह पिछले दो सालों से इस मुद्दे पर क्यों चुप रही। भाकपा महासचिव पी सुधाकर रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जब भाजपा के एक मंत्री (मनोहर पर्रीकर) ने खुद ही कहा है कि एक अदृश्य हाथ ने हेलीकॉप्टर सौदे की जांच नहीं होने दी, तब भाजपा 24 महीने तक चुप क्यों रही।’

संसद में पर्रीकर द्वारा दिए गए इस बयान पर कि ऐसा लगता है कि अदृश्य हाथ वीवीआइपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति से संबंधित अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सीबीआइ और ईडी की कार्रवाई और गैर कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा था, एक सवाल के जवाब में भाकपा नेता ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि वे यह बताने को तैयार हैं कि इसके पीछे कौन है।’ कालेधन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए रेड्डी ने कहा कि वह विदेश से 15 लाख रुपए कालाधन भी नहीं ला पाए।