मथुरा में बड़े भाई को नया ट्रैक्टर देने से नाराज छोटे बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र का बाटी गांव निवासी रामेश्वर अपने बड़े भाई को नया ट्रैक्टर देने के कारण अपने पिता मोती सिंह (50) से नाराज था और उसने इसी विवाद के कारण मोती की कथित रूप से हत्या कर दी।

नया ट्रैक्टर बड़े भाई को देने से नाराज था आरोपीः सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि रामेश्वर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि रामेश्वर इस बात पर अपने पिता से नाराज था कि उसने नया ट्रैक्टर बड़े भाई नरेंद्र को दे दिया था जबकि वह खुद पुराने ट्रैक्टर से काम चला रहा था।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पिता के सिर में लगा धारदार हथियारः परिजन के अनुसार रामेश्वर ने हाथ में धारदार हथियार लेकर हवा में चलाया था लेकिन उसका पिता सामने आ गया और हथियार उसके सिर में लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोती सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को भी इसकी खबर दी।
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ दी स्कूल की दीवार, परीक्षा की डेट भी बदल दी

आनन-फानन में किया अंतिम संस्कारः इस बीच, जब पुलिस घटनास्थल पहुंची, तो उसे पता चला कि मोती सिंह के परिजनों ने उसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया है। तब पुलिस के कहने पर नरेंद्र सिंह ने अपने छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रामेश्वर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।