देश भर में अपने बयानों और विवादित टिप्पणी से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, यति नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने फोन कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गर्दन काटने की बात कही है। इस मामले में यति नरसिंहानंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यति नरसिंहानंद श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत है। बता दें कि जिस लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर हत्या की धमकी दी गई है, उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है। इस संबंध में उसे पंजाब पुलिस मोहाली लेकर पहुंची है। अब उसी नाम से यति को धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।
यह पहली बार नहीं है जब नरसिंहानंद को धमकी दी गई हो, उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की बात कही गई है। हालांकि, धमकी मामले में यति नरसिंहानंद ने थाना मसूरी में चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आई फोन कॉल के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही यति नरसिंहानंद ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।
यति नरसिंहानंद के मुताबिक, गुरुवार को करीब तीन बजे चार अलग-अलग नंबरों से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताया और चार दिनों के अंदर गर्दन काटने की धमकी दी है। इस संबंध में शुरुआत में नरसिंहानंद ने गाजियाबाद एसपी देहात ईरज राजा से बात की थी। इसके बाद उन्होंने थाना मसूरी में लिखित शिकायत दी थी।
ज्ञात को कि बीते महीने की तारीख 8 मई को भी दुबई से यति नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय धमकी देने वाले शख्स ने हिन्दू स्वाभिमान संगठन से जुड़े पंकज मिश्र को कॉल की थी, जिसमें खान नाम के शख्स ने यति और उनके साथियों को मारने की धमकी दी थी। इस मामले में भी यति द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।