नई दिल्ली के पटेल नगर में एक पत्नी द्वारा अपनी ही पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, महिला अपनी प्रेमी संग रहना चाहती थी इसलिए पति को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने पति संग उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस को मोबाइल फोन, खून से सने चप्पल, कपड़े और दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी मिला है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि आरोपी पत्नी अनीता (30) और उसका प्रेमी अर्जन मंडल (32) एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। लेकिन उनके इस रिश्ते के बीच अनीता का पति बाधा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर 42 वर्षीय दयाराम की हत्या कर दी। आरोपियों ने दयाराम को एक बन रहे मकान से करीब 50 फीट नीचे फेंक दिया। मामले की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेककर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: विधानसभा चुनावों में ब्रैंड मोदी का जलवा? एग्जिट पोल्स में एनडीए की शानदार जीत के आसार

लाश के पास मिला नंबर से हुई पहचानः पुलिस ने बताया कि मृतक दयाराम राजमिस्त्री का काम करता था। आरोपियों ने उसकी हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए थे। पुलिस को लाश के पास से एक बैग मिला जिसमें एक कागज में एक व्यक्ति का नंबर था। पुलिस उस नंबर पर कॉल कर मृतक की पहचान की थी। घटना पर से पुलिस को शराब की बोतल, गिलास और खाने पीने का सामान भी मिला है।

पत्नी का कॉल डिटेल्स से हुआ मौत का खुलासाः मामले में पुलिस ने बताया कि दयाराम की पत्नी से जब मामले में पूछताछ किया गया तो वह सही से जवाब नहीं दे रही थी। पुलिस को उस पर शक हुआ और उसका कॉल डिटेल्स निकलवाया गया। कॉल डिटेल्स में पता चला है कि हत्या के दिन उसकी पत्नी का एक नंबर से लगातार बात हुआ था। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो पत्नी मौत का खुलासा किया। उसने यह भी बताया कि उसके इस जुर्म में उसका प्रेमी अर्जुन ने भी साथ दिया था।