जमशेदपुर पुलिस ने बीते शनिवार (19-01-2019) को एक महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड को तपन दास नाम के एक शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तपन दास शहर में लैंड ब्रोकर के तौर पर काम करते थे। पुलिस ने तपन का शव गुरुवार की रात बाराबंकी इलाके से बरामद की थी। उससे पहले तपन दास के गायब होने की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम ने दो दिनों के अंदर इस मौत की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में तपन की पत्नी श्वेता और उसके ब्वॉयफ्रेंड सुमित सिंह तथा इनके एक दोस्त सोनू लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने तपन की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।
जमशेदपुर के सीनियर एसपी अनूप बरथरे ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिसिया पूछताछ में सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने तपन की हत्या के बाद उनके शव को फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद बीते 13 जनवरी 2019 को इन सब ने मिलकर तपन के शव को बाराबंकी में ले जाकर फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक बीते 12 जनवरी को तपन शराब पीकर घर आया था और इस दौरान उसका झगड़ा उसकी पत्नी श्वेता से हुआ था। इसके बाद श्वेता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सुमित को फोन कर अपने फ्लैट पर बुलाया। सुमित अपने दोस्त सोनू के साथ श्वेता के फ्लैट पर पहुंचा। यहां इन तीनों ने मिलकर तपन की दम घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद इन तीनों ने तपन के मृत शरीर को फ्रिज में रख दिया। बाद में एक ऑटो रिक्शा में तपन के डेड बॉडी को रखकर इन सब ने उसे बाराबंकी ले जाकर फेंक दिया।
डीएसपी अनुदीप सिंह के मुताबिक तपन दास और श्वेता को आठ साल की एक बेटी भी है। तपन को शराब पीने की आदत थी और अक्सर इस बात को लेकर श्वेता के साथ उसका झगड़ा होता था। सुमित सिंह के साथ श्वेता की दोस्ती करीब तीन महिने पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे। सीसीटीवी फुटेज में सुमित और सोनू श्वेता के फ्लैट में 12 जनवरी को जाते हुए नजर आ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और सीसीटीवी फुटेज को सीज किया है। पुलिस इस मामले में कॉल डिटेल्स भी निकाल रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि तपन के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट भी श्वेता ने ही दर्ज कराई थी। दरअसल ऐसा कर, वो पुलिस को इस केस में भटकाना चाहती थी।
