बेटी को बॉलीवुड आर्टिस्ट बनाने की चाहत में एक 50 वर्षीय महिला को 38 हजार रुपए का चूना लग गया। एक बदमाश ने खुद को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बताया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला घनसौली की रहने वाली है और वह अपनी बेटी को बॉलीवुड भेजने के लिए काफी उत्साहित थी। उसने अपनी 12 वर्षीय बेटी का टिक टॉक वीडियो भी (Tik Tok Video) धोखेबाज को भेजा था।
पासपोर्ट बनवाने के नाम पर ठगाः कोपर खैरन पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को की शिकायत में कहा, ‘वह सोशल मीडिया के जरिये उस धोखेबाज शख्स के संबंध में आई थी, उसकी प्रोफाइल पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान लिखा हुआ था। उक्त बदमाश ने अपने मैनेजर का नंबर देते हुए कहा नए बाल कलाकारों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद खुद का नाम अमर भटोला बताने वाले कथित मैनेजर ने बात की और उसने बेटी का पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसे भेजने के लिए कहा।’
यूं सिलसिलेवार तरीके से ठगे पैसेः इसके बाद 7 से 12 अगस्त के बीच उसने भटोला के बैंक अकाउंट में 38 हजार रुपए ट्रांसफर किए। जब पीड़ित ने 12 अगस्त को भटोला से संपर्क किया तो उसने 16 हजार रुपए और मांगे। 13 अगस्त को उसने पीड़ित महिला से कहा कि उसने 16 हजार रुपए नहीं चुकाए इसलिए उसका पासपोर्ट कैंसिल हो गया। इसके बाद ठग ने पैसे वापस देने की बात कहकर बैंक अकाउंट की जानकारी भी मांगी, पीड़ित महिला ने जानकारी साझा की लेकिन ठग ने अपना फोन बंद कर लिया।
National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6038333952001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
साइबर सेल कर रही जांचः सीनियर इंस्पेक्टर सूर्यकांत जगदाले ने बताया कि साइबर सेल को धोखेबाज का आईपी एड्रेस पता करने के लए कहा गया है। मामले की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है दोनों धोखेबाज एक ही हो।