Iran Woman Strips Protest: इस्लामिक स्टेट ईरान में हिजाब को लेकर शख्त नियम हैं। हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं को सजा मिलती है। हालांकि, कई बार महिलाओं को इसका विरोध करते देखा गया है। बीते दिनों एक ईरानी यूनिवर्सिटी में युवती ने देश के सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ़ विरोध जताते हुए अपने कपड़े उतार दिए।
नियमों के विरुद्ध युवती अपने इनर वियर में कॉलेज कैंपस के अंदर बैठी रही। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक युवती को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महज़ॉब ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, “पुलिस स्टेशन जाने के बाद ये पाया गया कि युवती एक्ट्रीम मेंटल प्रेशर में थी और उसे मेंटल डिसऑर्डर है।”
हालांकि, वायरल वीडियो देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि युवकी ने ये हरकत जानबूझकर की। ये ड्रेस कोड के खिलाफ उसका किया गया विरोध प्रदर्शन था।
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “अधिकांश महिलाओं के लिए सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारना उनके सबसे बुरे सपनों में से एक होता है। यह जरूर हिजाब पहनने को लेकर बाध्य किए जाने पर युवती के विरोध का तरीका है।”
घटना के संबंध में मास-सर्कुलेशन डेली हमशाहरी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “विश्वस सूत्रों ने कहा कि इस घटना में शामिल युवती को सीरियर मेंटल डिसऑर्डर है। जांच के बाद, उसे संभवतः मेंटल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।”
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में मोरल पुलिस की हिरासत में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की कथित तौर पर हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के लिए मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया था। महिलाओं ने खुलेआम अपने हिजाब को उतारकर अधिकारियों की तानाशाही पर करारा चोट किया था। हालांकि, सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से विद्रोह को दबा दिया था।