Bengaluru Woman OLA Cab Horror: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नकली कैब ड्राइवर की चंगुल में फंसी महिला ने जो कहानी शेयर की है वो पढ़कर आप जरूर चौंक जाएंगे। साथ ही अगली बार कहीं कैब से जाने में एक बार जरूर सोचेंगे।
रात 10:30 बजे के आसपास एयरपोर्ट से कैब बुक की
धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला निकिता मलिक ने माइक्रो ब्लॉलिंग साइट एक्स अपने साथ हुई खौफनाक घटना की कहानी साझा की है। उन्होंने बताया कि कैसे ओला कैब का ड्राइवर होने की आड़ में किसी अंजान ड्राइवर ने उन्हें ठगने का प्रयास किया। यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने रात 10:30 बजे के आसपास एयरपोर्ट से ओला कैब बुक की।
बुकिंग के कुछ देर बाद एक ड्राइवर, जिसे ऐप ने डेजिगनेट नहीं किया था, महिला के पास आया और दावा किया कि वो उसे उसके डेस्टिनेशन तक ले जा सकता है।
महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “एक अनजान टैक्सी ड्राइवर द्वारा तस्करी/रेप/लूट/हमला करने की लगभग कोशिश की गई, जिसे बेंगलुरु हवाई अड्डे के ओला पिकअप स्टेशन से अंदर जाने दिया गया। जो रात 10:30 बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर ड्राइवर बनकर घुस गया। अगर मैंने 112 पर कॉल नहीं किया होता, तो मैं यहां ये टाइप नहीं कर रही होती।”
निकिता ने अपने एक्स पोस्ट में ड्राइवर के खिलाफ़ दी गई शिकायत की फोटो भी शेयर की है। बता दें कि शुरुआती झिझक के बावजूद, वो कार में बैठ गई। लेकिन उसे तब एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, जब ड्राइवर ने OTP नहीं मांगा और इसके बजाय उसे आधिकारिक ओला ऐप में खराबी का हवाला देते हुए सीधे अपने पर्सनल मैप्स ऐप में अपना डेस्टिनेशन डालने के लिए कहा।
ड्राइवर ने ज्यादा किराया मांगना शुरू कर दिया
शिकायत के मुताबिक जैसे ही वो आधे रास्ते पहुंची ड्राइवर ने और किराया मांगना शुरू कर दिया, जिसे उसने देने से इनकार कर दिया। इस पर ड्राइवर ने तय किराए पर उसे दूसरे वाहन में ले जाने का सुझाव दिया।
खतरे को भांपते हुए, निकिता ने हवाई अड्डे पर लौटने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने उसकी बात नहीं मानी और पेट्रोल पंप पर बिना किसी परमिशन के रुक गया, और पेट्रोल के लिए 500 रुपये की मांग की।
इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉन्टैक्ट किया
इस पर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉन्टैक्ट किया और अपने परिवार के एक सदस्य को अपने लोकेशन के बारे में जानकारी दी। 20 मिनट के भीतर, पुलिस हवाई अड्डे के पिकअप स्टैंड पर पहुंची और नकली कैब ड्राइवर बसवराज को हिरासत में ले लिया।
इस घटना ने खासकर रात के समय टैक्सी सेवाओं का यूज करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बढ़ती चिंताओं को प्रकाश में लाया है।