उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां को बेटी की डिलीवरी के लिए गहने बेचने पड़े। इस शर्मनाक घटना ने पूरे शहर को झकजोर कर रख दिया है।  मामले की जानकारी होने पर कानपुर के सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जच्चा-बच्चा की जान को खतरा बतायाः दरअसल गौरन निवादा निवासी रश्मि को दो दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान तुरंत उन्होंने शिवराजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। रश्मि की मां कलावती ने आरोप लगाया कि पहले तो स्टाफ कर्मचारियों और नर्स ने कहा कि उनकी बेटी का सामान्य प्रसव होगा। लेकिन अचानक शनिवार ( 12 अक्टूबर) को उन्होंने कहा कि उन्हें रश्मि का 15 मिनट में ऑपरेशन करना पड़ेगा नहीं तो मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा हो सकता है।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सोने के कुंडल रखे गिरवीः रश्मि की मां कलावती ने बताया कि ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टरों ने उनसे 5 हजार रूपए जमा कराने के लिए कहा। कलावती ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे। वो अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ पैर जोड़ने लगी । लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी। महिला के बेटी के गहने उतारक बेचना पड़ा। कलावती ने बताया कि स्टाफ कर्मचारियों ने अस्पताल में साहूकार को बुला लिया। साहूकार ने कुंडल के बदले उन्हें 5000 रूपए दिए जो उन्होंने अस्पताल में जमा करवाए इसके बाद उनकी बेटी का ऑपरेशन किया गया।

दिए गए जांच के आदेशः इस घटना की जानकारी जब कानपुर के सीएमओ को लगी तो उन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिस भी कर्मचारी ने महिला की मां के कुंडल गिरवी रखवाए उसे पूरी कीमत चुकानी होगी। साथ ही साहूकर से कुंडल भी लाकर देना होगा उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी ।