केरल के कोट्टायम में शुक्रवार को दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां रेल पटरी पर एक महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिले। शव की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान मुश्लिक थी। घटना की जानकारी पुलिस ने दी।
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शाइनी कुरियाकोस (42) और उनकी बेटियां अलीना (11) और इवाना (10) के रूप में हुई है। वे एट्टुमानूर के पारोलिकल की रहने वाली थीं। पुलिस ने बताया कि महिला अपनी बेटियों के साथ सुबह साढ़े पांच बजे कोट्टायम-नीलांबुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।
तीनों ने कूदकर दे दी जान
लोको पायलट के बयान के अनुसार, महिला और दोनों बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी। घटना की सूचना मिलते ही एट्टुमानूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे, जिसके कारण पहचान करना मुश्किल हो गया था। एट्टुमानूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है।
पारिवारिक कलह है वजह?
पुलिस ने आगे बताया कि घटना का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि थोडुपुझा के रहने वाले शाइनी और उनके पति अलग हो चुके थे। वह पिछले नौ महीने से पारोलिकल में स्थित अपने घर में रह रही थीं, फिलहाल मामले की जांच जारी है।