Woman In Madhya Pradesh Gives Birth On Handcart: मध्य प्रदेश के सीधी से स्वास्थ विभाग की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला ने अपना बच्चा खो दिया। खबर है कि जिले में एक महिला ने समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण ठेले पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि, बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ। पूरे मामले में प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई करते हुए कुछ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कॉल करने के बावजूद नहीं पहुंची एंबुलेंस

अधिकारियों ने बताया कि उर्मिला रजक (26) को शुक्रवार रात को लेबर पेन शुरू हुआ। ऐसे में परिवार के लोगों ने एंबुलेंस के लिए कॉल किया। लेकिन एंबुलेंस आने में देर हो रही थी और महिला की हालत बिगड़ रही थी इसलिए घर वाले उसे ठेले पर अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही ठेले पर उसका प्रसव हो गया।

पूरे मामले में सिविल सर्जन दीपरानी इसरानी ने बताया, “अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल स्टाफ ने उसकी जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चे की मौत 24 घंटे पहले ही महिला के गर्भ में हो चुकी थी। दरअसल, परिवार एक संकरी गली में रहता है। उन्हें एंबुलेंस के लिए मेन रोड पर आना पड़ा, जो देर से पहुंची। जिला प्रशासन का एंबुलेंस बुकिंग प्रणाली पर कोई डायरेक्ट कंट्रोल नहीं है।”

एडिश्नल कलेक्टर अंशुमान राज ने कही ये बात

एडिश्नल कलेक्टर अंशुमान राज ने कहा, “हमने डॉक्टरों और एम्बुलेंस चालक से बात की है। महिला के परिवार द्वारा केंद्रीकृत कॉल सेंटर पर कॉल करने के लगभग 25 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।”

बता दें कि बीते दिनों ओडिशा के केंद्रपारा से गर्भवती महिला के साथ लापरवाही का मामला सामने आया था। यहां ओडिशा सरकार की कर्मचारी ने दावा किया था कि बाल विकास अधिकारी द्वारा अस्पताल जाने के लिए छु्ट्टी नहीं दिए जाने के कारण उसने अपना बच्चा खो दिया। इस मामले में पीड़िता परिवार ने पुलिस में अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर….

y

i