हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव में ‘‘अवैध संबंध’’ को लेकर बुधवार (21 अगस्त) को एक महिला और एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की गई। साथ ही, उन्हें जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया और चेहरों को काले रंग से पोत दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दलित व्यक्ति के परिवार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित परिवार ने पत्रकारों को बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने ग्रामीणों की मदद से उनके परिजन को एक महिला के साथ पकड़ लिया। उन्होंने दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके गले में जूतों की माला डाल दी गई और उनके चेहरों को काला करके दोनों को गांव में घुमाया गया।
National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
परिजनों का आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। उन्होंने आशंका जताई है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जा सकता है, जिससे परिवार की बदनामी हो सकती है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कुछ ग्रामीणों और महिला के रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।’’
बता दें कि देश के कई हिस्सों में दलितों से मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित युवक को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया था, क्योंकि उसकी बाइक बुजुर्ग महिला से टकरा गई थी। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर युवक के पिता ने आत्महत्या कर ली थी।
[bc_video video_id=”6072267292001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उधर, गुजरात के अहमदाबाद स्थित सोमदेव महादेव मंदिर में दलितों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद गांव में तनाव फैल गया था। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने घटनाक्रम के लिए माफी मांग ली, जिससे मामला शांत हो गया।