एक महिला ने Delhi Metro में उनके साथ हुई एक बेहद ही शर्मनाक हकरत को उजागर किया है। इस महिला ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो में एक युवक सरेआम उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। पीड़िता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पूरी कहानी बयां की है और घटना के वक्त मेट्रो में यात्रा कर रहे युवक की तस्वीर भी जारी की है। इस महिला ने लिखा कि ‘जब मैं अपना काम खत्म कर लौट रही थी तब ग्रे जैकेट पहना यह शख्स दिल्ली मेट्रो में मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था।
मुझे गुस्सा आया और मैं हैरान रह गई। उस वक्त शाम के 6 बज रहे थे। पीली लाइन मेट्रो पकड़कर गुड़गांव लौटते वक्त मैं कोच में सीट पर बैठी हुई थी। मुझे पता नहीं चला कि कब यह शख्स घूम कर मेरे सामने आ गया। मैंने देखा कि उसने अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाल लिया था। मुझे याद है कि उस वक्त मुझे कैसा महसूस हुआ था। महिला ने मुताबिक यह घटना सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई है।
महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता कि यह युवक कौन से मेट्रो स्टेशन पर उतरा…पर यह युवक काफी देर तक इसी तरह गेट पर खड़ा रहा। थोड़ी देर बाद मैंने अपनी दोस्त को फोन किया और फिर उसने मुझे हिम्मत देते हुए बताया कि मुझे इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। जिसके बाद मैंने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में ट्विटर पर बताया।’ जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 फरवरी की थी और महिला ने अब इस कांड को उजागर किया है।
महिला ने अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस औऱ Delhi Metro Rail Corporation को भी टैग किया था। महिला के ट्वीट पर नजर पड़ते ही दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही मेट्रो प्रबंधन ने लोगों से गुहार लगाई है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज कराई जाए ताकि जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके।
इसके बाद पीड़ित लड़की ने बताया कि उसने घटना के अगले ही शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसकी शिकायत को हल्के में लिया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने अगले दिन सुबह 9.30 बजे घीटोरनी मेट्रो स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी।
वहां कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं थीं। पुरुष पुलिस अधिकारी ने उनसे तस्वीरें लेकर उन्हें कहा कि वो इस मामले को देखेंगे और युवक को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। लेकिन उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।
महिला ने बताया कि उन्होंने महिला हेल्पलाइन से संपर्क कर उनसे पूछा था कि मुझे कहां एफआईआर दर्ज कराना चाहिए। वहां से मेरी शिकायत को उचित पुलिस थाने में भेजा गया। घीटोरनी पुलिस स्टेशन की तरफ से मुझे सूचित किया गया कि मेरी शिकायत दर्ज कर ली गई है।

