उत्तर प्रदेश के रायबरेली से तीन तलाक के बाद हलाला का एक हैरान करने का मामला सामने आया है। मिल एरिया थाने के अंतर्गत आने वाले गांव की एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर (पति) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसे पहले पति ने तीन तलाक दिया और फिर देवर से दो बार हलाला कराया गया। मामला पुलिस के पास तब पहुंचा जब महिला ने आरोप लगाए कि तीसरी बार तीन तलाक के बाद अब बहनोई से हलाला कराने की तैयारी थी।
इस मामले पीड़िता ने बताया कि, साल 2015 में उसकी शादी मोहम्मद आरिफ के साथ हुई थी। लेकिन आरिफ ने महिला को तीन बार तलाक दे दिया। महिला के अनुसार, तलाक के बाद देवर मो. जाहिद के साथ हलाला कराया गया। इस हलाला के तीन महीने बाद फिर से मो. आरिफ से निकाह हुआ, लेकिन आरिफ ने फिर से तलाक दे दिया। इस मामले में दो बार देवर से हलाला के बाद अब बहनोई के साथ हलाला कराने की तैयारी थी।
बहनोई से हलाला की खबर की लगते ही महिला ने घर छोड़ दिया और सीधे पुलिस के पास जा पहुंची। महिला का आरोप है कि उसे बहनोई के साथ हलाला न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मिल एरिया थाने की महिला की व्यथा सुनकर सीओ सिटी के निर्देश पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महिला ने बताया कि इस संबंध में उसके द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। उत्पीड़न से परेशान महिला इसके बाद सीधे जिले के एसपी ऑफिस गई और फिर सीओ सिटी से मिलकर पूरी बात बताई। सीओ सिटी ने मामले को सुलझाने और समझने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया, लेकिन महिला के ससुराल पक्ष से कोई हाजिर नहीं हुआ था।
इस मामले में सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि, उसके दफ्तर में बीते दिनों एक महिला आई थी; जिसने तीन तलाक और हलाला के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दी थी। सीओ सिटी के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसके पति ने एक बार तलाक दिया, जिससे महिला का हलाला उसके देवर से कराया गया। फिर पति के साथ निकाह हुआ और दोबारा तीन तलाक दिया गया। सीओ सिटी की मानें तो जब तीसरी बार महिला के सामने ऐसी स्थितियां बनी तो उसने हमारे पास इस बात की जानकारी दी। अब इस मामले में एफआईआर हो चुकी है और मामले की जांच चल रही है।
