राजस्थान से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई है, जिसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मामला राजस्थान के दौसा का है, जहां एक बुजुर्ग शख्स ने कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।बता दें कि पति-पत्नी दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।

चाकू मारकर की हत्या :  पुलिस के अनुसार, दंपत्ति में कोई विवाद था, जिसके सिलसिले में वे दोनों अदालत में आए थे। इस दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी पति अमरचंद ने अदालत परिसर में अपनी पत्नी शीला देवी पर हमला कर दिया और उसे चाकू से गोद डाला।

National Hindi News 19 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल में तोड़ा दम: घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है किसी बात को लेकर दोनों में भयंकर मनमुटाव था, जिसके चलते दोनों मामले का हल निकालने अदालत आए थे। इसी बीच पति अमरचंद ने अपना आपा खो दिया और चाकू से अपनी बीवी पर वार कर दिया।

कोर्ट परिसर में पहले भी हुईं इस तरह की घटनाएं: गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा व उसके पति अजितेश पर हमला करने का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि उस दौरान कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की थी। वहीं, बीच-बचाव करने गई साक्षी पर भी हमला बोला था। इस घटना से कुछ देर पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाहर से एक कपल को अगवा भी कर लिया गया था।