केरल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक 44 साल के पति पर 20 साल की पत्नी की नाराजगी भारी पड़ गई। पत्नी ने गुस्से में आकर पति के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया और 11 साल की सौतेली बेटी के खिलाफ अश्लील पोस्ट शेयर कर दी। हालांकि बाद में मामला उल्टा पड़ गया और महिला के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी पुलिस ने दी।
जब बेटी ने पिता के अकाउंट से अपने खिलाफ अश्लील पोस्ट देखी तो हैरान रह गई। वह दादी के साथ इडुक्की जिले के थोडुपुझा इलाके के पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की पाया कि शिकायतकर्ता की सौतेली मां ही इसके लिए कथित तौर पर जिम्मेदार थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
पुलिस ने आगे बताया कि पूछताछ करने पर महिला ने स्वीकार किया कि उसी ने सौतेली बेटी के खिलाफ यह पोस्ट की है। आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति उसके 6 महीने के बच्चे को लेकर हमेशा शक करता था। उसे इस बात का शक है कि वह बच्चा उसका नहीं है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता है। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद वह गुस्से में आ गई और उसने यह पोस्ट अपलोड कर दिया।
आरोपी महिला अभी नहीं हुई गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आरोपी महिला को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि उसका एक बच्चा है, जो अभी मां का दूध पीता है। हालांकि हमें अंततः उसे गिरफ्तार करना होगा। हम इस मामले पर क्षेत्राधिकार वाली अदालत से परामर्श करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।’’ अधिकारी ने आगे कहा कि उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि इनमें से कई प्रावधान गैर-जमानती हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि दंपति के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।