उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोमवार (22-06-2020) की सुबह एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। यह मामला पसगवां कोतवाली के बरबर गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम रेनू और वो 6 महीने की गर्भवती थी। महिला के पति बबलू पर उसकी हत्या का आरोप लगा है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुबह उठने के बाद रेनू का अपने पति से चाय बनाने को लेकर विवाद हो गया। रेनू के पति बबलू को इतना गुस्सा आया कि उसने रसोईघर में रखे चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।
चाकू से गोदे जाने की वजह से रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद इस हत्याकांड की जानकारी मिलने पर हंगामा मच गया। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि रेनू और बबलू की शादी 16 साल पहले हुई थी। इनके तीन बच्चे भी हैं।
रेनू 6 महीने से गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि बबलू काफी गुस्सैल स्वभाव का था और अक्सर उसका अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था। यह भी कहा जा रहा है कि बबलू अक्सर रेनू के साथ मारपीट भी किया करता था।
‘News 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि चाय को लेकर हुए विवाद में बबलू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
यहां पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के बाद उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के महीने में गुजरात से एक खबर सामने आई थी। यहां ऑनलाइन लूडो में पत्नी से बार-बार हार जाने पर पति ने महिला की जमकर पिटाई कर दी थी। इस मारपीट में महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।

