मुंबई से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आ रही है, यहां फिल्म उद्योग में ‘मेकअप आर्टिस्ट’ के तौर पर काम करने वाले एक शख्स की एक उपनगर में उसकी पत्नी के प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर कथित रूप से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ‘मेकअप आर्टिस्ट’ की हत्या के संबंध में उसकी पत्नी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरे आरोपी का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
अधिकारी के अनुसार, गोरेगांव पूर्व क्षेत्र में आरे कॉलोनी पुलिस को 19 जुलाई को सूचना मिली कि भरत अहिरे (40) को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल होने के बाद पड़ोसी मलाड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंची पुलिस ने अहिरे से पूछताछ की तो उसने मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल होने की बात कही। लेकिन बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि 12 जुलाई को अहिरे को उसकी पत्नी राजश्री (35) की मौजूदगी में दो लोगों ने बुरी तरह पीटा था।
इसके बाद पुलिस ने अहिरे दंपति की दो बेटियों से बात की। अहिरे की बेटियों ने आरे कॉलोनी में उनके पिता की बेरहमी से पिटाई किए जाने की पुष्टि की। इसी कॉलोनी में उनका परिवार रहता है। पुलिस को जल्द ही पता चला कि राजश्री का उसी इलाके के रहने वाले चंद्रशेखर पड्याची के साथ विवाहेतर संबंध था। अधिकारी ने बताया कि राजश्री और पड्याची के बीच संबंधों को लेकर अक्सर दंपति में झगड़ा होता रहता था। अधिकारी ने बताया कि अपने पति से छुटकारा पाने के लिए राजश्री ने पड्याची के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची। उन्होंने बताया कि पड्याची और उसके साथी रंगा ने 12 जुलाई को महिला की मौजूदगी में मेकअप आर्टिस्ट की बेरहमी से पिटाई की।
अधिकारी ने बताया कि भीड़ जमा होने के बाद, आरोपी मौके से फरार गए और राजश्री अहिरे को अस्पताल ले जाने के बजाय अपने घर ले गई। घर पर जब उनकी हालत बिगड़ी, तो उनकी बेटियों ने एक रिश्तेदार को सूचना दी जिसके बाद अहिरे को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान पांच अगस्त को अहिरे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अहिरे की मौत के बाद पुलिस ने राजश्री, उसके प्रेमी पड्याची और रंगा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को राजश्री और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।