यूपी के नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पति को पत्नी और उसके कथित प्रेमी का विरोध करना भारी पड़ गया। मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के मोरना गांव का है। यहां एक महिला ने अपने कथित प्रेमी संग मिलकर पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, पति जब ड्यूटी से लौटा तो देखा कि घर के अंदर पत्नी का प्रेमी बैठा हुआ था। कथित तौर पर उसे इसका विरोध करने भाड़ी पड़ गया। उसने पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घर पर पत्नी के कथित प्रेमी को देख भड़का पति
मामले में सेक्टर-24 के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मोरना गांव निवासी छोटा बाबू रावत ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को ड्यूटी से घर लौटने पर उन्होंने चौड़ा गांव के रहने वाले टिकेंद्र सिंह चौहान को अपने घर पर बैठा देखा। अपनी पत्नी दुर्गा रावत से जब उन्होंने टिकेंद्र के घर आने के बारे में पूछा तो वह गुस्सा हो गई और उनसे झगड़ने लगी।
पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को पीटा
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दुर्गा तथा टिकेंद्र ने घर में मौजूद लोहे की छड़ से उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित के बेहोश होकर गिर जाने पर दोनों उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रावत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
पीड़ित की शिकायत पर टिकेंद्र सिंह चौहान तथा दुर्गा रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।