अमेरिकी एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने न्यू जर्सी से पिछले तीन वर्षों से लापता एक 28 वर्षीय भारतीय महिला मायुषी भगत का नाम “लापता व्यक्तियों” की सूची में शामिल किया है। एफबीआई ने महिला के बारे में किसी तरह की सूचना होने पर नजदीकी अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास को खबर देने की अपील की है।

अप्रैल, 2019 में लापता हुई थी मायुषी

मायुषी भगत, गुजरात के वडोदरा की रहने वाली थी और अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गई हुई थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मायुषी भगत को आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को जर्सी सिटी, न्यू जर्सी में अपने अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया था। एफबीआई ने अपनी सूचना में कहा है कि उन्हें (मायुषी भगत) आखिरी बार रंगीन पैंट और काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए देखा गया था। भगत के परिवार ने 1 मई 2019 यानी दो दिन बाद उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

FBI ने साझा किया मायुषी का प्रोफाइल

एफबीआई यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने मायुषी की प्रोफाइल लिस्ट में बताया है कि भगत का करीब 5 फीट 10 इंच लंबा है। बताया गया है कि उनके बाल काले और आंखें भूरी हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि मायुषी भगत अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोलने में सक्षम हैं।

न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी में लिया था एडमिशन

एफबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मायुषी भगत एफ-1 स्टूडेंट्स वीजा पर 2016 में अमेरिका गई थीं। उन्होंने न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ट्रांसफर ले लिया था। हालांकि, तीन साल बाद ही वह 29 अप्रैल, 2019 की शाम को गायब हो गई थी।

FBI के न्यूयॉर्क रीजन ने डाला नाम

एफबीआई के विशेष एजेंट प्रभारी जेम्स डेनेही ने कहा कि एफबीआई के न्यूयार्क डिवीजन ने बुधवार को मायुषी भगत का नाम अपने वेबपेज पर “लापता व्यक्तियों” की सूची में शामिल किया है। साथ ही यह भी बताया है कि तीन साल से लापता मायुषी भगत के दोस्त साउथ प्लेनफील्ड और न्यू जर्सी में रहते हैं।

मिसिंग पर्सन लिस्ट में डाला नाम

एफबीआई ने भारतीय महिला मायुषी भगत के बारे में किसी तरह की सूचना होने पर नजदीकी अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास को खबर देने की अपील की है। एफबीआई ने भगत के ‘मिसिंग पर्सन’ पोस्टर को अपनी वेबसाइट पर “अपहरण/लापता व्यक्तियों” की “मोस्ट वांटेड” सूची के तहत रखा है।