Lawrence Bishnoi Inderpreet Singh Parry News: पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (फाइल फोटो) लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के करीबी साथी इंदरप्रीत सिंह उर्फ ​​पैरी को सोमवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में पीछा करके गोली मार दी गई। पुलिस का कहना है कि यह पिछले महीने दुबई में लॉरेंस के करीबी साथी जोरा सिद्धू उर्फ ​​सिप्पा की हत्या से जुड़ा ‘गैंग वॉर’ हो सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 35 साल के पैरी को उसकी SUV में गोलियों से छलनी हालत में मृत पाया गया। IG पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने “आठ से नौ गोलियां गिनीं, लेकिन और भी हो सकती हैं”। उसकी शादी मुश्किल से दो हफ़्ते पहले हुई थी।

फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक ‘हरि बॉक्सर आरजू बिश्नोई’ हैंडल से एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया कि यह सिप्पा की हत्या का बदला है। पोस्ट में लिखा गया – “आज एक नई जंग शुरू हुई। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में इंद्रप्रीत पैरी का मर्डर हो गया। हम (आरजू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और हरमन संधू) इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। पैरी हमारे ग्रुप के किसी गद्दार गोल्डी या रोहित को कॉल करके सभी क्लबों से पैसे इकट्ठा करता था। इसीलिए हमने उसे मार डाला। उन्होंने इसे शुरू किया। पहले, उन्होंने हमारे हरि भाई पर हमला करने की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई को मरवा दिया।”

FB पोस्ट में कहा गया : आज से, हमारे पास सभी के लिए एक चेतावनी है कि हम उन सभी को मार देंगे जो उनकी मदद करेंगे… चाहे वे किसी भी देश में हों, हम सभी तक पहुंचेंगे! चाहे हमें कितना भी समय लगे।” इस दावे के बारे में पूछे जाने पर, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया: “हां, यह लॉरेंस गैंग का काम लगता है। हम सोशल मीडिया हैंडल को ट्रैक कर रहे हैं।”

‘मां, मेरे बच्चों का ध्यान रखना…’, वर्क प्रेशर की वजह से BLO ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा दिल दहला देने वाला Video और चिट्ठी

बता दें कि 10 अक्टूबर, 2020 को गोल्डी बराड़ के कजिन गुरलाल बराड़ की इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में हुई हत्या के बाद सिटी ब्यूटीफुल में यह पहली गैंगलैंड शूटिंग है, यह जगह पैरी की गोली मारकर हत्या की जगह से 3 किनोमीटर से भी कम दूरी पर है।

रिपोर्ट के अनुसार पैरी और लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में DAV कॉलेज में अपने स्टूडेंट दिनों से जुड़े हुए हैं। पैरी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) के “ऑल कॉलेजेज चेयरमैन” थे — लॉरेंस उसी ऑर्गनाइजेशन के लीडर थे। पुलिस का कहना है कि पैरी ने उनके साथ स्टूडेंट पॉलिटिक्स की, और फिर उनके साथ क्राइम की दुनिया में कदम रखा। एक बार, वे साथ में जेल भी गए थे।

उसने जल्द ही एक लंबा क्राइम रिकॉर्ड बना लिया और दो साल पहले उसे मर्डर के लिए अरेस्ट कर लिया गया। ट्रायल चल रहा था जब चंडीगढ़ के टिंबर मार्केट के पास गोलियों की बौछार में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में क्या कहा ?

IG कुमार ने कहा, “हमें पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) पर एक फोन आया कि कार में किसी को गोली लगी है। पुलिस टीम ने तुरंत रिस्पॉन्स दिया और पैरी को हॉस्पिटल ले गई, जहां पहुंचने पर उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया। हमें मौके पर कई गोलियों के निशान मिले, पहली नजर में आठ से नौ गोलियां चलने की बात पता चली है, और भी हो सकती हैं।”

थप्पड़ मारे, गला दबाया, जमीन पर दे मारा सिर… 4 साल की बच्ची पर नैनी ने किया हमला, Video Viral होने पर हुई गिरफ्तार

कुमार ने आगे कहा कि विक्टिम की कार का पीछा किया जा रहा था, और यह “गैंग वॉर हो सकता है”। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि पीछा करने वाली कार में कितने लोग थे और कितने शूटर थे। शुरुआती पुलिस असेसमेंट के मुताबिक, शूटर शायद पैरी को जानते थे, जो पिछले कुछ सालों में कई क्रिमिनल केस में फंसा हुआ था। पुलिस हमलावरों की मूवमेंट का पता लगाने और पैरी के रूट को रिकंस्ट्रक्ट करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज चेक कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक पैरी पर चंडीगढ़ और पंजाब में कई केस दर्ज हैं, जिनमें से एक 14 साल पुराना है। FIR के मुताबिक, 28 जून, 2011 को लॉरेंस और पांच दूसरे लोग – जिनके पास पिस्टल और तलवारें थीं – रात करीब 8:45 बजे सेक्टर 40 के एक घर में घुस आए, वहां रहने वालों पर हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस रिकॉर्ड में बार-बार आया नाम

पैरी इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों में से एक था। लॉरेंस को भी 30 जुलाई, 2011 को पकड़ा गया और पुलिस ने अप्रैल 2012 में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। ​​ट्रायल अभी भी पेंडिंग है। पिछले दस सालों में पैरी का नाम पुलिस रिकॉर्ड में बार-बार आया है। उस पर और लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के कई सदस्यों पर एक बार UT पुलिस ने जबरन वसूली के कॉल करने का आरोप लगाया था – इसी ऑपरेशन के चलते उसे गिरफ्तार किया गया था।

16 मार्च, 2022 को पुलिस ने उसे सेक्टर 33 में उसके घर से पकड़ा और उससे एक पिस्टल और 10 गोलियां बरामद कीं। उससे पूछताछ में और हथियार बरामद हुए, जिसमें एक ग्लॉक पिस्टल, गोलियां और एक US में बनी राइफल शामिल है। बाद में उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। उस घटना से पहले भी कानून से उसका सामना हुआ था। जुलाई 2017 में, पैरी को गैंगस्टर भारत भूषण, जिसे आमतौर पर भोला शूटर के नाम से जाना जाता है, के साथ सेक्टर 63 में गिरफ्तार किया गया था। भोला — जिस पर उस समय 50,000 रुपये का इनाम था — ने कथित तौर पर दो हफ़्ते पहले कोटकपूरा में विक्की गौंडर गैंग के लवी देवड़ा की हत्या कर दी थी।

पैरी को 2023 में पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के एक होटल से डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। बीते महीने 18 तरीख को अंबाला में उसकी शादी समपन्न हुई थी, इसमें बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया था। बता दें कि पैरी के पिता पंजाब पुलिस में थे और अब रिटायर हो चुके हैं। जबकि उसका बड़ा भाई अब भी पंजाब पुलिस में बतौर ASI सेवा दे रहा है।