पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर हरकमल सिंह उर्फ ​​रानू को बठिंडा में गिरफ्तार किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि रानू को किसी अन्य मामले में गिरफ्त में लिया गया है और उससे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जाएगी। जबकि रानू के परिवार के दावा किया है कि उन्होंने खुद उसे पुलिस को सौंपा है।

कौन है हरकमल: कुख्यात शार्पशूटर हरकमल सिंह रानू पंजाब के बठिंडा कस्बे का रहने वाला है। एसआईटी के एक अधिकारी के मुताबिक, रानू को एक अलग मामले में बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रानू पर मूसेवाला के शार्प शूटर को रसद मुहैया कराने का संदेह है। गायक की हत्या में उसकी भूमिका का अभी पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, हरकमल रानू उन शूटरों में से एक हो सकता है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी को रोककर गोलियां बरसाई थी। सूत्रों के मुताबिक, रानू के संबंध कथित तौर पर गैंगस्टर लाली मौड़ गैंग से भी है।

क्या है परिवार का दावा: इस पूरे मामले में एक बात और सामने आई है, जो यह है कि हरकमल के दादा गुरचरण सिंह ने द ट्रिब्यून को बताया है कि उन्होंने हरकमल को पुलिस को सौंपने से पहले बात की थी और उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। रानू के दादा के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं होने का आश्वासन देने के बाद ही हमने उसे पंजाब पुलिस को सौंपा है।

शूटरों की संख्या को लेकर उहापोह: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। पूरे मामले में जो भी संदिग्ध हैं, उन्हें पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक एसआईटी ने चार शार्प शूटर की पहचान की है, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि वारदात को अंजाम देने के समय कितने शूटर मौजूद थे; क्योंकि अभी तक कोई ऐसा शख्स गिरफ्तार नहीं हुआ है जो शूटरों की संख्या की पुष्टि कर सके। हालांकि, आशंका जताई जा रही है हत्या में 8 से 10 शूटर शामिल रहे होंगे।

29 मई को हुई थी हत्या: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान वह महिंद्रा थार एसयूवी में अपने दोस्तों के साथ अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी को रोककर दो दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई गई थी। जिसके चलते सिद्धू मूसेवाला की मौत की मौत हो गई थी।