What is specialty of MQ-9B Reaper Predator drone: अफगानिस्तान के काबुल में छिपे अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी (Al Zawahiri) का काम तमाम करने वाले ड्रोन को जल्द ही भारत में भी लाया जा रहा है। इस ड्रोन को अमेरिका से खरीदने की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है। यह वही प्रीडेटर ड्रोन है जिससे हेलफायर R9X मिसाइल जवाहिरी पर दागी गई थी। इस ड्रोन का नाम है एमक्यू 9-बी रीपर (MQ-9B Reaper Drone)। ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर इस घातक ड्रोन की खासियत क्या है?

MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन का क्या है काम?

इस प्रीडेटर ड्रोन का काम दुश्मन पर निगरानी करना और जरूरत पर उनको खत्म करने की ताकत रखना है। इस अत्याधुनिक अनमैन्ड ड्रोन को रात में भी आसानी से उड़ाया जा सकता है और यह एक बार में लंबी दूरी तय कर सकता है। बाकी हवा से जमीन पर मार करने वाली बेहद खतरनाक मिसाइल ही इसका असली तुरुप का इक्का है। हाईटेक रडार से लैस ये ड्रोन आसानी से अपने टारगेट को ढूंढ लेते हैं और निगरानी के समय दुश्मन को चकमा देकर अहम जानकारी (जैसे वीडियो फुटेज, तस्वीरें) भी रिकॉर्ड कर लेते हैं।

क्या है खासियत?

जवाहिरी को ठिकाने लगाने वाले एमक्यू 9-बी रीपर को हम प्रीडेटर ड्रोन या स्टील्थ ड्रोन के नाम से भी जानते हैं। यह पूरा कम्पयूटराइज्ड है। इस ड्रोन को आसमान में उड़ाने के लिए किसी शख्स की जरूरत नहीं पड़ती। आसान भाषा में कहा जाए तो MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन बिना पायलट वाला होता है। यह सॉफ्टवेर आधारित ड्रोन है जिसके सिस्टम में टारगेट, लोकेशन सेट करिए, हथियार लोड करिए और फिर बिना किसी चिंता के छोड़ दीजिए। इसके अलावा, एमक्यू 9-बी रीपर (MQ-9B Reaper) ड्रोन की खासियत ये है कि दुश्मन को उसके आने-जाने तक की खबर नहीं मिलती है।

दमदार स्पीड, 2 टन वजनी पर ताकत फाइटर जेट जैसी

एमक्यू-9बी रीपर को ग्राउंड स्टेशन में बैठे 2 या 3 ऑपरेटर इसे जॉय स्टिक के जरिए आसानी से चला सकते हैं। यह करीब 500 किमी प्रति घंटे के हिसाब से एक बार में करीब 1900 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। न्यूनतम स्टार पर इस प्रीडेटर ड्रोन को 20-25 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ा सकते हैं लेकिन जरूरत के समय इसे 45 से 50 हजार फीट की ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। इसका वजन भले ही 2 टन का हो लेकिन लोडेड हथियारों के साथ इसका काम किसी फाइटर जेट से कम नहीं है।

हाईटेक रडार से लैस और धरती, आकाश, जल में सरवाइवल की क्षमता

अमेरिका के डिफेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) एमक्यू-9बी रीपर को बनाती है। हेलफायर R9X के साथ-साथ इससे ब्रिमस्टोन (Brimstone Missile) जैसी खतरनाक मिसाइल भी इससे दागी जा सकती है। इस ड्रोन में AN/DAS-1, MTS-B जैसे हाईटेक रडार जो इसे अपना टारगेट ढूंढने में मदद करते है। इसके अलावा पानी के अंदर हमला करने के दौरान इसमें सबमरीन का पता लगाने और अपने दुश्मनों को चकमा देने के लिए स्पेशल रडार लगे होते हैं।