One Chip Challenge: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चैलेंज वायरल होता रहता है। हाल ही के दिनों में एक 14 साल के बच्चे की ‘वन चिप चैलेंज’ के कारण मौत हो गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ये चैलेंज कई बार खतरनाक होते हैं मगर कुछ लोग जिंदगी-मौत की परवाह किए बिना इन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। फिलहाल हम One Chip Challenge के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे पूरा करने के चक्कर में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। अब इस चैलेंज को पूरा करने में अमेरिका के एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है। चलिए बताते हैं कि आखिर One Chip Challenge है क्या।

कैसे हुई बच्चे की मौत?

अब इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश में अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित पिछले हफ्ते ‘वन चिप चैलेंज’ को पूरा करने की कोशिश कर रहा था। इसी कारण उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिवार का आरोप है कि उसकी मौत सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस चैलेंज के कारण हुई।

बच्चे ने ‘वन चिप चैलेंज’ में लिया था हिस्सा

One Chip Challenge सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक चैलेंज है। इस चैलेंज में दुनिया के सबसे मसालेदार चिप्स खाने होते हैं। पीड़ित ने भी इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश की। उसने दुनिया का सबसे मसालेदार चिप्स खाया जिसके बाद उसकी अचानक मौत हो गई। वह क्लास 10वीं का छात्र था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे का नाम हैरिस वोलोबा है। जिस दिन उसने यह चुनौती पूरी की उसी दिन उसकी मौत हो गई। वह केवल 14 साल का था।

हैरिस की मां ने कहा कि स्कूल में बहुत अधिक मसालेदार चिप्स खाने के बाद लड़के के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वह बेहतर हो गया था हालांकि अस्पताल से घर लौटने के बाद उसकी हालत फिर से खराब हो गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

पहले भी कई लोग हो चुके हैं शिकार

पहले भी इस चैलेंज के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल कैलिफोर्निया के एक स्कूल में तीन छात्रों को “वन चिप चैलेंज” बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में स्कूल के प्रिंसिपल एडम ऑउरबैक ने बताया कि इसमें शामिल हर छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ा। मसालेदार चिप्स खाने के बाद कई छात्रों को सांस लेने में परेशानी हुई थी। वहीं कुछ छात्रों को उल्टी भी की थी।

वन चिप चैलेंज क्या है?

वन चिप्स चैलेंज को पूरा करने के लिए तीखी मिर्च से बने चिप्स खाने पड़ते हैं और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता है। इसके लिए हैशटैग #onechipchallenge का इस्तेमाल किया जाता है। ये चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चैलेंज को पूरा करने के दौरान कई बच्चे हादसे का शिकार हो चुके हैं।