देश के पुलिस विभाग में कई सारे पद होते हैं, जिनका काम कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है। इसी कड़ी में आज आपको बताएंगे कि SSP, SP और DCP के पदों में अंतर क्या होता है और इनमें से कौन बड़ा पुलिस अधिकारी माना जाता है।

राज्यों में पुलिस विभाग में अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ पद बनाए गए हैं। इन पदों की अपनी एक महत्ता है। एसएसपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent Of Police), एसपी को पुलिस अधीक्षक (Superintendent Of Police) और डीसीपी को पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) कहते हैं।

कौन होते हैं SSP/SP

राज्यों के पुलिस सिस्टम में अधिकतर जिलों में SSP/SP जिला पुलिस को लीड करता है। एसएसपी और एसपी ही जिले में पुलिस विभाग के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं। ऐसे में एसएसपी और एसपी में वैसे कोई फर्क नहीं है। इन दोनों पदों की वरिष्ठता की पहचान कुछ इस तरह से की जा सकती है कि सामान्य या छोटे जिलों में एसपी और बड़े जनपदों में एसएसपी को सबसे बड़े अफसर के रूप में जाना जाता है।

इन दोनों पदों पर केवल आईपीएस अफसरों की ही तैनाती की जाती है। साथ ही एसएसपी/एसपी के काम और पॉवर दोनों एक जैसे होते हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश में कई बड़े जिले ऐसे भी हैं, जहां डीआईजी रैंक के अफसर एसएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

कौन होते हैं DCP

देश के कई बड़े जिलों/महानगरों और केंद्र शासित शहरों में कमिश्नरेट सिस्टम में है। कमिश्नरेट सिस्टम में महानगर या जिले को अलग-अलग क्षेत्र में बांटकर एक पुलिस प्रमुख के रूप में DCP को तैनात किया जाता है। कमिश्नरेट सिस्टम वाली जगहों पर DCP ही सबसे बड़े अधिकारी होते हैं। DCP प्रदेश के डीजीपी के बजाए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करते हैं।

तीनों एक समान पद

पुलिस विभाग में एसएसपी (SSP), एसपी (SP) और डीसीपी (DCP) के पद पर तैनात अधिकारी के बैच और स्टार में कोई फर्क नहीं होता है। SSP/SP और DCP दोनों समान पद होते हैं। दोनों पदों पर काम करने वाले अधिकारियों अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखना होता है।