पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और लाश को गलाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 45 वर्षीय पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर पर नमक छिड़क दिया।
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी जुडन महतो के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी पत्नी की पहचान उत्तरा और उसके प्रेमी की पहचान क्षेत्रपाल महतो के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी जयपुर का रहने वाला है। क्षेत्रपाल और उत्तरा ने जुडन को खत्म करने की योजना बनाई ताकि वो एक साथ रह सकें। यह घटना पिछले महीने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हुई थी।
डेड बॉडी को गलाने के लिए किया नमक का इस्तेमाल
क्षेत्रपाल की योजना के अनुसार उत्तरा ने पति को मार डाला और उसे दफनाने से पहले डेड बॉडी को गलाने के लिए उस पर नमक डाला। जुडन के बेटे को 26 मार्च 2023 को उसका शव मिला जिसके बाद उसने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक हुआ कि उत्तरा ने ही अपने पति की हत्या की है।
विवाहेतर संबंधों के चलते पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस ने उत्तरा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। जिसके बाद उसने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली क्योंकि उसका क्षेत्रपाल के साथ विवाहेतर संबंध था। हत्या के बाद क्षेत्रपाल झारखंड में छिप गया और मामला ठंडा होने का इंतजार करने लगा। हालांकि, पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया। क्षेत्रपाल को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जुडन 20 मार्च से लापता था। जुडन के बेटे अपूर्बा महतो ने तीन दिन बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद रिश्तेदारों के घरों के अलावा जगह-जगह तलाशी भी ली गई। इसी दौरान घर के बगल में बने गड्ढे से बदबू आने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को वहां से जुडन का शव बरामद हुआ।