पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के छात्र नेता अनीस खान की फरवरी महीने में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब उनके भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। छात्र नेता अनीस खान के भाई सलमान पर 9-10 सितंबर की दरमियानी रात में हावड़ा के अमता इलाके में अज्ञात हमलावरों ने हमला बोला था।

यह है पूरा मामला

छात्र नेता अनीस खान के भाई सलमान ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हमले के वक़्त शनिवार को वह हावड़ा में अपने घर के बाहर थे। उन पर हमला शनिवार की सुबह करीब 12 बजे के आसपास हुआ। उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के चलते वह हमलावरों को पहचान नहीं सके। सलमान के मुताबिक, हमलावरों में उनके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया था।

परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप

सलमान ने कहा कि उनके परिवार ने उनकी सुरक्षा को लेकर कई बार पुलिस से संपर्क किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सलमान के पिता ने कहा कि हमला अनीस की मौत के संबंध में चल रहे मामले को बंद करने के लिए किया गया है। इस मामले में सलमान के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक, जान को खतरा होने के चलते पुलिस को कई बार शिकायत की गई लेकिन उनकी तरफ से हीलाहवाली ही दिखाई दी।

सलमान का अस्पताल में जारी है इलाज

इस जानलेवा हमले के बाद में सलमान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उलुबेरिया सब डिविजनल अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है। अनीस के दादा साबिर का आरोप है कि सलमान को मार डालने के इरादे से ही हमला किया गया था।

कौन हैं अनीस खान?

पश्चिम बंगाल के एक छात्र नेता अनीस खान को 19 फरवरी को हावड़ा के अमता इलाके में स्थित घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था, जबकि परिजनों का दावा था कि उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के चलते पूरे पश्चिम बंगाल में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। अनीस खान की मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। हालांकि, इस मामले में कई बार परिजनों व अन्य लोगों के द्वारा CBI जांच की मांग हो चुकी है।