पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। 27 मार्च से चुनाव शुरू होगा। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज है। इस बीच भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक वीडियो शेयर कर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर निशाना साधा है। लॉकेट चटर्जी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है ? यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और निवर्तमान बांकुरा विधायक हैं, जोकि टिकट नहीं मिलने की वजह से उदास हैं।” हालांकि जनसत्ता डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जहां कल्याण बनर्जी ने एक महिला विधायक का कथित तौर से गाल छुआ था।
हालांकि यह वीडियो कब का है और इसकी सत्यता कितनी है इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है? लॉकेट बनर्जी द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद कल्याण बनर्जी की सफाई भी सामने आ गई है।
कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह इनकी गंदी सोच को स्थापित करता है। वो भाई-बहन के रिश्तों के बारे में नहीं जानती हैं। आलोका पिछले 25 साल से मेरी बहन की तरह है। मैं बांकुरा से आता हूं। गंदी सोच वाली लॉकेट बनर्जी को यह जानना चाहिए। सभी को उनसे यह पूछना चाहिए कि क्या कोई बंगाली एक्ट्रेस रोज वैली के गौतम कुंडू के साथ घूमती है और बाद में बंगाल भाजपा ज्वायन कर पार्टी की नेता बन जाती है।’
Tweet of Locket Chatterjee (@me_locket) establishes her dirty mind. she does not know what is the relationship between brother and sister. Aloka is like my sister for long 25 years and I belong to Bankura, dirty mind Locket Chatterjee (@me_locket) must know that. (1/2) pic.twitter.com/qf54PWuLq3
— Kalyan Banerjee (@KBanerjee_AITC) March 9, 2021
बता दें कि बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को चुनाव होना है।
पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा। बंगाल समेत पांचों राज्यों के नतीजों की घोषणा 2 मई को होगी। इस बार राज्य के चुनाव में भाजपा और टीएमसी के बीच जोरदार टक्कर मानी जा रही है।
