पश्चिम बंगाल में अपराध के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। टीएमसी नेता सत्यजीत बिस्वास की हत्या के बाद अपराधियों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक लोकल नेता की बेटी का उसके घर से अपहरण कर लिया। इस मामले में एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इस मामले में शक के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है।
सुप्रभात बट्याबयाल के भाई के मुताबिक पांच महीने पहले टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले सुप्रभात बट्याबयाल घटना के समय घर पर नहीं थे जिस समय उनके आवास लभपुर से उनकी 22 वर्षीय बेटी का अपहरण किया गया।टीएमसी में जाने से पहले सुप्रभात बट्याबयाल सीपीआई(एम) में जिला कमेटी के सदस्य थे।
सुप्रभात बट्याबयाल के भाई सुजीत बट्याबयाल ने बताया कि शाम आठ बजे के करीब पांच कार सवार लोग उनके घर आए पहले उन्होंने परिवार वालों को एकत्रित किया और इसके बाद उनकी बंदूक की नोक पर उनकी भतीजी को कार में बिठाकर ले गए। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल हमें यह मामला राजनीति से प्रभावित नहीं लगता है।पुलिस अधिकारी श्याम सिंह का कहना है कि हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया में मामला किसी भी तरह से राजनीति से प्रभावित नहीं लग रहा है। हालांकि ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस घटना के बाद लोगों में खौफ है।इस दौरान लोगों ने लभपुर पुलिस थाने का घेराव किया और सुरी-कटवा रोड पर जाम भी लगाया।लोगों की मांग हैं कि जल्द से जल्द लड़की का पता लगाया जाए। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर इलाक में माहौल हिंसक हो सकते हैं।बता दें कि हाल ही में टीएमसी नेता सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।