VIDEO: बहस के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर को चाकू से गोदा, फिर बड़े आराम से शर्ट से खून सना चाकू पोंछता दिखा युवक

Man stabs Doctor in Chennai: चेन्नई के गिंडी में कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (केसीएसएसएच) में बुधवार को एक शख्स ने ऑन ड्यूटी ऑन्कोलॉजिस्ट को चाकू से गोद दिया था। युवक की मां अस्पताल में भर्ती थी और कैंसर का इलाज करा रही थी। मरीज के रिश्तेदार द्वारा किए गए इस हमले ने सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा और स्टाफिंग की स्थिति को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।

घटना का वीडियो भी सामने आया

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक जिसने डॉक्टर को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया वो घटना को अंजाम देने के बाद आराम से वार्ड में घूम रहा है। वो खून से सना चाकू अपनी शर्ट से पोंछता है और वार्ड से बाहर निकलने लगता है। इधर, उसके पीछे से सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर जाते हुए दिखते हैं। वो जाते हैं और उसे दबोच लेते हैं।

बता दें कि घायल डॉक्टर की पहचान डॉ. बालाजी जगन्नाथ के रूप में हुई है, जो अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग में ड्यूटी पर थे। तभी पेरुंगलथुर निवासी 26 साल के आरोपी विग्नेश ने उनपर हमला कर दिया था।

युवक ने डॉक्टर के साथ तीखी बहस की

स्थानीय पुलिस के अनुसार, विग्नेश और उसके तीन दोस्त सुबह करीब 10.30 बजे विग्नेश की मां से मिलने अस्पताल पहुंचे, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है। अंदर जाने के बाद, कथित तौर पर उन्होंने महिला की बिगड़ती हालत को लेकर डॉ. जगन्नाथ के साथ तीखी बहस की। इस दौरान विग्नेश ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुलिस के अनुसार, विग्नेश ने कथित तौर पर चाकू (किचन नाइफ) निकाला और डॉ. जगन्नाथ पर हमला किया। उसने उनकी गर्दन पर चाकू से वार किया और उनके सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से पर भी कई बार चाकू घोंपा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बीच-बचाव किया और डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल के ही आईसीयू में ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के स्टॉफ ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया, जो अब पुलिस की हिरासत में है। मामले में चार अन्य लोगों को भी आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।