Vinay Srivastava Murder Case: लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को विनय श्रीवास्तव नाम के युवक की गोली मार कर हत्या मामले में कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) के बेटे विकास किशोर से पूछताछ की। लखनऊ के पास बेगरिया गांव में केंद्रीय मंत्री के घर पर शुक्रवार (1 सितंबर) को 26 साल के विनय श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर गई थी। लखनऊ पुलिस ने बताया था कि रिवॉल्वर मंत्री के बेटे विकास किशोर का था।

ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन में ढाई घंटे से अधिक समय तक चली विकास किशोर से पूछताछ

भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव के मर्डर केस से परिचित लोगों ने बताया कि मंगलवार को विकास तीन अन्य लोगों के साथ रात करीब 8.30 बजे ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन पहुंचा था। वहां सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सुनील शर्मा और ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) विकास राय ने उससे पूछताछ की। पूछताछ ढाई घंटे से अधिक समय तक चली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकास किशोर से उसकी दिल्ली यात्रा, मृतक के साथ उसके संबंध, लाइसेंसी रिवॉल्वर रखने में लापरवाही समेत कई मुद्दों पर पूछताछ की गई।

विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में किसी भी तरह की संलिप्तता से विकास किशोर का इनकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की पूछताछ के दौरान विकास किशोर ने कथित हत्याकांड में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा है कि घटना के समय वह शहर में मौजूद नहीं था। क्योंकि उसकी मां बीमार थीं और इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि, विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल को घर पर संभाल कर रखने में अपनी लापरवाही स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की कथित तौर पर ताश के खेल के दौरान तीन अन्य लोगों के बीच विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड के बाद विकास किशोर को नोटिस भेजकर लखनऊ पुलिस ने तलब किया था

इससे पहले, विकास किशोर को इस मर्डर केस में एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें उसे अपने हथियार के दुरुपयोग के लिए शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लखनऊ पुलिस ने विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में अब तक तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 27 साल के अंकित वर्मा, 32 साल के अजय रावत और 21 साल के शमीम के रूप में की गई है। आरोपियों के बयान के अनुसार, विनय श्रीवास्तव और अंकित वर्मा के बीच नशे की हालत में जुए में हुए विवाद के बाद कथित तौर पर विनय को गोली मार दी गई थी।

मृतक विनय श्रीवास्तव के परिवार ने हत्याकांड की पुलिस जांच पर जताया असंतोष

इस बीच, मृतक विनय श्रीवास्तव के परिवार ने हत्याकांड की अब तक की पुलिस जांच पर असंतोष व्यक्त किया। परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस जांच का मकसद सच्चाई को छिपाना है। मृतक के भाई विकास श्रीवास्तव ने एक वीडियो बयान में आरोप लगाया कि पुलिस जांच भ्रामक थी। विकास श्रीवास्तव ने कहा, “अंकित वर्मा को मेरे भाई (विनय श्रीवास्तव) से परेशानी थी और केंद्रीय मंत्री का बेटा विकास किशोर भी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। फेसबुक पर पोस्ट किए गए मंत्री के बेटे के फ्लाइट टिकट की भी जांच होनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मर्डर केस की एसआईटी (विशेष जांच दल) जांच का आदेश देने का अनुरोध करता हूं।”

Madurai Train Accident: Lucknow से Rameswaram जा रही ट्रेन हुई हादसे का शिकार, घायलों ने बताई कहानी | Video