कर्नाटक के मांडया में नो पार्किंग एरिया में स्कूटी खड़ी करने वाली लड़की की पुलिस के साथ बहस हो गई। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे तमाचा जड़ दिया और उस घटना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की अपने स्कूटी पर सवार है और वो हर थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने मोबाइल फोन से किसी को फोन लगा रही है।
इस दौरान उसकी 2 पुलिसकर्मियों से बहस भी हो रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि 2 महिला पुलिसकर्मियों के साथ यह स्कूटी सवार लड़की बहस उलझ रही है और उन्हें अंगुली भी दिखा रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में यहां पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की धर-पकड़ को लेकर अभियान चलाया। इस लड़की की स्कूटी भी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने जब स्कूटी को सीज करने की कार्रवाई शुरू की तब यह लड़की दोनों पुलिसकर्मियों से उलझ गई।
इस दौरान लड़की अपने स्कूटी पर बैठ गई औऱ उससे उतरने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। लड़की का कहना था कि पुलिस उससे जुर्माना ले सकती है लेकिन उसकी स्कूटी को सीज नहीं कर सकती है। वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से ले जाने का प्रयास करती हैं लेकिन लड़की ऐसा नहीं करने देती। लड़की और पुलिसकर्मियों के बीच चल रही बहस के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी लड़की को तमाचा जड़ देती है।
इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी उसे स्कूटी से उतार देती हैं। इसके बाद भी यह लड़की महिला पुलिसकर्मी से उलझती रहती है और गुस्से से आगबबूला हो जाती है। खास बात यह है कि यह बीच सड़क यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहता है। रास्ते से गुजर रहे लोग लड़की की इस हरकत को देखने के लिए खड़े हो जाते हैं।
कर्नाटक के मांडया में नो पार्किंग एरिया में स्कूटी खड़ी करने वाली लड़की की पुलिस के साथ बहस हो गई. इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे तमाचा जड़ दिया और उस घटना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लड़की को छोड़ दिया. #Karnatakapolice #mandya pic.twitter.com/GB2CTkOW6D
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) March 9, 2021
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में लड़की को थाने में ले जाया जाता है। हालांकि लड़की बालिग थी लेकिन उसके कम उम्र और उसके भविष्य को देखते हुए थाने में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

