Amroha Teacher Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को क्लासरूम के अंदर शराब पीते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना हसनपुर ब्लॉक के फैयाजनगर गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई।
वीडियो जिला मजिस्ट्रेट को सौंप दिया
ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार और सुतारी गांव के एक नजदीकी स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुपाल कथित तौर पर रोजाना बच्चों के सामने स्कूल परिसर में एक साथ शराब पीते थे। ग्रामीणों ने क्लासरूम के अंदर शराब पीते हुए दोनों का वीडियो बनाया और वीडियो जिला मजिस्ट्रेट को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें – Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद सूटकेस से चोरी हो गए 30 लाख के गहने, दंपति का आरोप, जांच शुरू
शरुआती जांच के बाद जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता वत्स ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों प्रधानाध्यापक छात्रों की मौजूदगी में क्लासरूम में एक टेबल पर रखे शराब को ग्लास में डालते और पीते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला मजिस्ट्रेट से भी की। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – MP News: पानी मिला ले… मास्टर जी ने बच्चों को पिला दिया देसी शराब, वीडियो Viral होते ही मचा बवाल
गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां कटनी जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था। कथित तौर पर उक्त शिक्षक का अपने छात्रों को शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वजह से निलंबन की कार्रवाई की गई थी।
एक अधिकारी ने वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुष्टि की थी। जानकारी अनुसार जिले के बड़वारा ब्लॉक के अंतर्गत खिरहनी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के टीचर लाल नवीन प्रताप सिंह का छात्रों के देसी शराब पिलाने का वीडियो सामने आया था।