Sambhal SP thief warning Video Viral: उत्तर प्रदेश की पुलिस बीते कुछ सालों में एनकाउंटर को लेकर कई बार सुर्खियों में रही है। कई बार पुलिस पर एनकाउंटर को लेकर गंभीर आरोप भी लगे हैं। बीते दिनों राज्य के संभल जिले में पुलिस एनकाउंटर में एक चोर घायल हो गया था। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती चोर से मिलने खुद संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई पहुंचे।
एसपी की चेतावनी का वीडियो हो रहा वायरल
हालांकि, अपने इस दौरे के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घायल चोर से जो बातें कही उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो चोर से पूछताछ करते दिख रहे हैं। साथ ही उन्हें चोर को ये चेतावनी देते हुए भी सुना जा सकता है कि सुधर जाओ, नहीं तो इस बार भेजे में गोली मारेंगे।
वीडियो में एसपी चोर से ये पूछते दिख रहे हैं कि वो मंदिर से घंटा क्यों चोरी करता है। बता दें कि चोर ने 27 अक्तूबर के जिले के ही एक मंदिर से घंटा चोरी कर लिया था। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और एनकाउंटर के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार चोर पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस की गोली से घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान एसपी उससे मिलने के लिए पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान चोर कान पकड़ कर माफी मांगता दिखा।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने रोका था
आरोपी की पहचान बदायूं जिले के इस्लामनगर निवासी शानू के रूप में हुई है। दिवाली को लेकर चलाए जा रहे चेंकिग अभियान के दौरान पुलिस ने उसे रोका था। लेकिन वो भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया था।