दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े बाजार में एक युवक को तीन हमलावरों ने बुरी तरह पिटाई, उस पर लोहे की कुर्सी फेंकी और उसके बाद उसको चाकू से गोदकर मार डाला। बीच बाजार में बुधवार को हुए इस हमले को सैकड़ों लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की। दहशत की वजह से दुकानदारों ने शटर गिरा दिए। पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो से पहचान कर तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। एक अब भी फरार है।

घटना पुरानी सीमापुरी बाजार की राशन वाली गली में बुधवार करीब शाम पांच बजे की है। मृत युवक पुरानी इसी इलाके का रहने वाला है। उसका नाम शाहरुख बताया जा रहा है। हमलावरों के नाम जुबैर, जफर और आदित्य है। जुबैर और आदित्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जफर फरार है। पुलिस ने सीमापुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मृतक भी आपराधिक छवि का था और हमलावरों में से एक की शादीशुदा बहन के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से हमलावरों ने उसकी जान ले ली। घटना स्थल पर जब पुलिस पहुंची तब स्थानीय लोग युवक को अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इससे पहले सीमापुरी इलाके में ही पिछले हफ्ते एक युवक की घर के पास ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसकी पहचान 34 वर्षीय वकील अहमद के रूप में हुई थी। पुलिस के मुताबिक वकील अहमद परिवार के साथ ए-ब्लॉक दिलशाद कालोनी, सीमापुरी इलाके में रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था।

रात को वह अपने काम से लौट रहा था। इस बीच घर के पास एक युवक ने उसको गोली मार दी। गोली लगने के बाद वकील को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले कुछ समय से यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील बना हुआ है। हाल के दिनों में यहां पर एक के बाद एक कई अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं।