वाराणसी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है, पुलिस अपनी थ्योरी के हिसाब से जिसे 4 लोगों का कातिल समझ रही थी वह असल में उसकी खुद हत्या की गई है। पुलिस को अब 4 नहीं 5 लोगों की हत्या करने वाले कातिल की तलाश है। पुलिस के लिए यह केस पहेली बनती जा रही है।

दरअसल, पुलिस एक साल बाद दीवाली पर लौटे घर के मुखिया को राजेंद्र गुप्ता को आरोपी मानकर जांच कर रही थी। पुलिस को लग रहा था कि राजेंद्र ने ही अपने बेटे-बेटियों और पत्नी की हत्या कर खुद को गोलीमारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि नई जानकारी के अनुसार, पुलिस को पता चला है कि राजेंद्र की भी हत्या की गई है। यानी कत्ल करने वाला कोई और है, क्योंकि सभी के मर्डर में एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। अब पुलिस इस एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी का है।

पीटीआई के अनुसार, पहले पुलिस को शक था कि पति ने ही पत्नी और बच्चों का खात्मा कर खुदकुशी की है हालांकि अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक ही घर के पांच लोगों की हत्या किसी और ने की है। असल में पत्नी और बच्चों का शव भदैनी के मकान में मिला था और पति का शव रोहनिया स्थित निर्माणाधीन मकान में बेडरूम पर अर्धनग्न हालत में मिला। पुलिस के अनुसार, सभी को दो से तीन गोली मारी गई है। पुलिस मामले में संपत्ति विवाद, अवैध संबंध के सहित 27 साल पहले परिवार में हुए 4 हत्याकांड को जोड़कर देखा जा रहा है।

खून से लथपथ लाश देखकर हाउसहेल्प हुई बेहोश

तीन मंजिला मकान में राजेंद्र ने अपने लिए एक फ्लैट रखा था, बाकी सभी फ्लैट किराये पर थी। परिवार को पैसों की कमी नहीं थी क्योंकि महीने में 5 लाख सिर्फ किराये से मिल जाते थे। हाउसहेल्प सुबह 11 बजे पहुंची तो देखा कि लाशें खून से लथपथ थी। दूसरे मंजिल के कमरे और बाथरूम का भी यही हाल था, इसके बाद उसने शोर मचाया और फिर बेहोश हो गई। किरायेदार पहुंचे तो मंजर देखकर सन्न रह गए, इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद पुलिस ने देखा कि घर में राजेंद्र गुप्ता नहीं थे, इसके बाद उनकी तलाशी की गई। जब पुलिस मीरापुर रामपुर (रोहनिया) में निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो मच्छरदानी में राजेंद्र का शव खून से लथपथ मिला। जांच में ऐसा बातें सामने आई कि सारा शक राजेंद्र पर गया, जैसे ही उसका तांत्रित के संपर्क में होना, 27 साल पहले परिवार के लोगों की हत्या के बाद जेल। पहली पत्नी की बात का पता चलना आदि, इसके साथ ही यह बात भी सामने आई कि राजेंद्र का किसी महिला से अफेयर भी थी। हालांकि अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर हत्यारा कौन है?

घर में सो रही 4 साल की बच्ची बिस्तर से थी गायब, सुबह खेत में बिना कपड़ों के इस हाल में मिली, घरवालों की निकल गई चीख