गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बॉस को महिला कर्मचारी को सबके सामने डांटना और मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। महिला ने कंपनी तो छोड़ दी मगर बॉस को सबक ठिकाने की ठानी। उसने जॉब छोड़ने के बाद सोशल मीडिया के जरिए बॉस को हनीट्रैप में फंसाया और फिर उसका जीना हराम कर दिया। उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक पूर्व कर्मचारी से हाथ मिलाया और फिर साजिश के तहत बॉस को एक के बाद एक कई झटके दिए। सॉफ्टवेयर कंपनी का बॉस लगभग तीन महीने तक प्रताड़ित होता रहा। आखिरकार जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने पुलिस से संपर्क किया।
बॉस को हनीट्रैप में फंसाकर वायरल की नग्न तस्वीरें
दरअसल, महिला ने बॉस को सबक सिखाने के लिए सारी हदें पार कर दीं। उसने सोशल मीडिया के जरिए उसे हनीट्रैप में फंसाया। इसके बाद बॉस ने महिला को अपनी नग्न तस्वीरें भेज दीं। इसके बाद महिला ने उन तस्वीरों के जरिए बॉस का जीना मुश्किल कर दिया। महिला ने बॉस के करीबी रिश्तेदारों, पत्नी और यहां तक की कंपनी के एचआर को भी उसकी नग्न तस्वीरें भेज दीं। रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टवेयर कंपनी की प्रमोटर थी। बॉस की हरकतों से परेशान होकर उसने नौकरी छोड़ दी थी। वह अपने बॉस के अपमानित करने की आदत से परेशान हो चुकी थी।
नौकरी छोड़ने के बाद प्रीति और अनीश (बदला हुआ नाम) ने हाथ मिलाया और बॉस से बदला लेने के लिए उसे हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का फैसला किया। दोनों के हाथों पीड़ित होने वाले समीर गुप्ता (बदला हुआ नाम) ने साइबर क्राइम ब्रांच में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने प्रीति और अनीश को पता लगा लिया। उन्होंने गुप्ता पर अपमानित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि गुप्ता अक्सर सबके सामने उनका मजाक उड़ाते थे। इसके बाद ही प्रीती ने उन्हें सबक सिखाने की ठानी। प्रीति ने तय किया कि वह गुप्ता की जिंदगी नर्क बना देगी। उसने और अनीश ने मिलकर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और फिर चैट करना शुरू कर दिया।
वे अक्सर गुप्ता का पीछा करते थे। प्रीति ने अकाउंट के जरिए अडल्ट मैसेज भेजना शुरू किया। गुप्ता को लगा कि सामने से कोई महिला उनसे चैट कर रही है। प्रीति ने वेबसाइट से डाउनलोड की गई कुछ नग्न तस्वीरें भेजीं और गुप्ता को उनकी नग्न तस्वीरें भेजने के लिए मजबूर कर दिया। गुप्ता उनके जाल में फंस गया और अपनी बिना कपड़ों की तस्वीरें इंस्टा पर भेज दीं। इसके बाद दोनों ने गुप्ता को कोई मैसेज नहीं भेजा और ईमेल पर उनकी नग्न तस्वीरें वायरल कर दीं। उन्होंने गुप्ता की तस्वीरें एचआर, उनकी पत्नी और करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों को भेज दीं। इतना ही नहीं, उन्होंने गुप्ता द्वारा भेजे गए अडल्ट मैसेज भी सबके पास वायरल कर दिए। उन्होंने तस्वीरों का प्रिंटआउट लिया और गुप्ता के ऑफिस में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि यह कॉर्पोरेट दुश्मनी का मामला था। हमने जरूरी कदम उठाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।