बिहार की राजधानी पटना के कुख्यात बाइकर्स गैंग ने अब वैकेंसी निकाली है। ऐसा लगता है कि राज्य में पुलिस की दबिश के बाद बाइकर्स गैंग के ज्यादातर सदस्य या तो जेल पहुंच गए हैं या फिर उन्होंने अपराध से तौबा कर लिया है। शायद इसलिए इस गैंग के सदस्यों की संख्या अब घट गई है और गैंग को अपराध करने के लिए नए सदस्य चाहिए। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वैकेंसी निकली हुई है। वैकेंसी के एप्लिकेशन को देखकर पटना पुलिस भी सकते में है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस जॉब वैकेंसी को बाइकर्स गैंग ने ही निकाला है। गैंग के एक सदस्य ने बजाप्ता फेसबुक पर इश्तिहार जारी करते हुए कहा है कि ‘जिस उम्मीदवार को अपराध में दिलचस्पी है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की चाहत है वह बाइकर्स गैंग से संपर्क कर सकते हैं। गैंग में शामिल होने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जो अपराध करना चाहते हैं। जो उम्मीदवार बाइकर्स गैंग में शामिल होना चाहते हैं, वह कमेंट करें या इनबॉक्स में मैसेज करें।’ इसके साथ ही बाइकर्स गैंग ने लिखा है कि पटना में जल्द ही खौफ वापस लौटेगा।

‘राइडर्स ऑफ पटना नाइट किंग’ नामक बाइकर्स गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर खुला ऑफर देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। गंभीर बात यह भी है कि इस पोस्ट पर अब तक कुल 8 लोगों ने इसे लाइक किया है। इतना ही नहीं  विशाल राज नाम के एक लड़के ने इसपर रुचि दिखाते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि ‘भइया हमको करना है’। इसके बाद बाइकर्स गैंग के सदस्य और इस लड़के के साथ बातचीत भी हुई। फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस का कहना है कि वो जल्दी ही वैकेंसी का ऑफर देने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।