Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने बिहार के एक मजदूर के साथ जमकर मारपीट की और उसे अपमानित किया। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। वहीं, मामले को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा और प्रवासी मजदूरों में खौफ फैलने की चर्चा है।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि बिहार के एक मजदूर का टिहरी जिले में एक अलग समुदाय की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने सिर मुंडवा दिया, उसका चेहरा काला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद लोगों ने आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हाथों सौंप दिया।

बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है 23 साल का आरोपी दिल जाफर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले आरोपी 23 साल के दिल जाफर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेशी के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना से अन्य प्रवासी मजदूरों में असुरक्षा की भावना पैदा होने का अफवाह फैल गई। हालांकि, एसएसपी भुल्लर ने प्रवासी मजदूरों को गांव और आसपास के इलाकों से बाहर निकाले जाने की खबरों को खारिज कर दिया।

तनावपूर्ण हालात को देखकर इलाके में बढ़ा दी गई पुलिस की गश्त- एसएसपी

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। तनावपूर्ण हालात को देखकर इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और प्रवासी मजदूरों दोनों से किसी भी तरह के अफवाह का शिकार होने से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

India China Border: Uttarakhand से सटी सीमा के बेहद नजदीक पहुंचा चीन, 400 गांव बसाने की तैयारी? Video