उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दुखाने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर पति से झगड़े के बाद एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नहर में कूद गई, जिससे सभी की मौत हो गई। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार को रिसौरा गांव में हुई। मृतकों की पहचान रीना और उसके बच्चों, हिमांशु (9), अंशी (5) और प्रिंस (3) के रूप में हुई है।
घरेलू मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात रीना का अपने पति अखिलेश से किसी घरेलू मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने पति को बताए बिना बच्चों के साथ घर से निकल गई। अगली सुबह चारों सदस्यों के लापता होने पर उसके ससुराल वालों ने उनकी तलाश शुरू की।
तलाशी नहर के किनारे उनके कपड़े, चूड़ियां, कंगन, चप्पलें और अन्य सामान मिलने पर समाप्त हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। लापता लोगों के नहर में कूदने के संदेह में, पुलिस ने नहर में गोताखोरों को तैनात किया। आखिरकार उनके शव नहर में मिले। शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रायपुर पुलिस ने ‘हाई-टेक’ मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, सरगना समेत तीन गिरफ्तार
बांदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव राज ने बताया, “हमने नहर का जलस्तर कम किया और गोताखोरों को तैनात किया। पांच-छह घंटे बाद महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले। उनके शव एक कपड़े से बंधे हुए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला रात में अपने पति से हुए विवाद के बाद कहीं चली गई थी।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।