उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिलें से कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इस बीच मंगलवार रात को बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर फिर से कुछ लोग घुस गए। लेकिन अंदर घुसने के कुछ ही देर बाद घर में ब्लास्ट हो गया जिससे अंदर घुसे कथित चोर बुरी तरह से झुलस गया। घायल को अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

रास्ते में मौत हो गई: पुलिस के अनुसार थाना चांदपुर के कस्बा बास्टा में काफी समय से बंद पड़े एक मकान में मंगलवार (12 नवंबर) रात विस्फोट की आवाज होने पर पड़ोसी अंदर गये तो एक युवक घायल पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए भेज दिया। मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Hindi News Today, 13 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

विस्फोट से घरों दरारें: विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के घरों के अलावा जो मुख्य घर में भी विस्फोट से जहां तहां दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती है। जानकारी के अनुसार, बंद पड़े मकान में चोर लोकल बम लेकर घुसे थे। कथित रुप से उसी बम विस्फोट में घायल हो जाने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है:  दरअसल, एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि रात में चोर प्लास्टिक की थैली में पोटाश और सल्फर का लोकल बम बनाकर लाये थे। लेकिन घर में घुसते ही वह फट गया। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम बनाकर घटनास्थल के साथ साथ सलीम के घर की तलाशी ली गयी तो सलीम के घर से लोकल बम बनाने का सामान मिला। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।