उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरगनर जिले से 10 लाख डॉलर की कीमत के जाली अमेरिकी नोट बरामद होने के बाद इस संबंध में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में शुक्रवार को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था।
पुलिस ने चेकिंग दौरान करेंसी के साथ पकड़ा: क्षेत्राधिकारी दीक्षा शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी सिविल लाइन समयपाल अत्री अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे। इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार को सुजड़ू चुंगी पर चेकिग के समय चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने इकबाल, मोसम, राकिब और रहिसा से जाली नोट बरामद किए और इलाके में जाली नोट चलाने में शामिल गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
National Hindi News 14 Sep 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
200 के ईरानी नोट भी बरामद: जबकि राकिब पुत्र असलम निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर के कब्जे से 200-200 रुपये के ईरान की करेंसी के फर्जी नोट व रहीसा पत्नी नफीस निवासी सोरम थाना शाहपुर के कब्जे से 200-200 रुपये के ईरान की फर्जी करेंसी के दो नोट और फर्जी आइडी बरामद हुई।
व्यापारी को 7 करोड़ की करेंसी बता कर लूटने वाले थे: एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पूछताछ के दौरान चारों आरोपितों ने बताया कि दस लाख फर्जी अमेरिकन डॉलर की करेंसी के नोट को एक व्यापारी से सवा दो करोड़ में रुपये में बदलने का बात कर रहे थे। अरोपियों ने व्यापारी को बताया था कि 10 लाख डॉलर की किमत लगभग 7 करोड़ है । जिसके कारम व्यापारी लालच में आकर इनकी जाल में फस गया था। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने इन चारो आरोपियों को दबोच लिया ।
